यदि आप किन्ही कारणों से देरी से मां बनने का निर्णय ले रही है तो आपको इसके जोखिम और परिणाम पता होने चाहिए। आपको मालूम होना चाहिए कि बढ़ती उम्र में मां बन रही है तो किन बातों का खतरा आपको हो सकता हैं, खासकर तब जब आप 40 की उम्र के बाद मां बन रही है। आइए जानते हैं, ऐसे ही कुछ जोखिम जो आपको 40 की उम्र पार प्रेगनेंसी में उठाने पड़ सकते है।