नहाना सेहत और त्वचा दोनों के लिए अच्छा होता है। अब तक आपने नहाने के पानी में फूल, ऐसेंस, गुलाबजल या अन्य सौंदर्य पदार्थों का इस्तेमाल तो किया होगा, लेकिन क्या आप जानत हैं, नहाने के पानी में नमक डालना भी होता है बेहद फायदेमंद। जानिए 5 फायदे -
5 त्वचा को मॉइश्चराइज करने के साथ ही यह मृत त्वचा का साफ करता है, और त्वचा को नर्म, चमकदार और गोरा बनाने में मदद करता है।