जब बिस्तर पर आपका साथी या परिवार का कोई सदस्य जोर-जोर से खर्राटे ले रहा हो, तब तो समझो पूरी रात नींद में व्यवधान होता है और आप ठीक से नहीं सो पाते। अगर आप भी परेशान हैं इन खर्राटों से, तो जानिए यह आसान उपाय -
खर्राटों से बचने के लिए रात के वक्त आपको अपने खानपान में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। जिसमें खास तौर पर कुछ चीजों से परहेज करना होगा, ताकि आपकी श्वास नली में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो, वायु का आवागमन ठीक ढंग से हो सके और नींद में खर्राटे आपसे दूर रहें।
4 थोड़ा सा अदरक
बस अब इन चारों को एक साथ मिक्सर या ब्लेंडर में पीस कर जूस बना लें। इस जूस को प्रतिदिन पीने से, आपके खर्राटों में कमी आएगी, और आप चैन की नींद ले सकेंगे।