कोरोनावायरस से बचाव के लिए हर तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे विश्व में यह वायरस कहर बरपा रहा है। इस वायरस से निजात पाने के लिए लगातार सावधानियां बरतने के लिए सलाह दी जा रही है ताकि इस वायरस की चपेट में आने से बचा जा सके। कोविड-19 के संक्रमण से निजात पाने के लिए सावधानी के साथ आगे बढ़ने की जरूरत है जिससे कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से बचा जा सके। इन्हीं सावधानियों में से एक है मास्क। मास्क कोरोना काल में हमारा सुरक्षा कवच बन चुका है। खुद की सुरक्षा के लिए मास्क का इस्तेमाल बेहद आवश्यक है।
लोगों के मन में कई तरह के सवाल मास्क को लेकर आते हैं, जैसे कौन सा मास्क सबसे अच्छा है? मास्क लगाते समय क्या करना चाहिए? मास्क का चुनाव करते समय किन बातों का ख्याल रखना चाहिए? तो आइए इस लेख में जानते हैं कि आपके तमाम सवालों के जवाब।
N95 सबसे प्रभावी मास्क माना जाता है। N95 मास्क बैक्टीरिया और वायरस से सुरक्षा देने में काफी मददगार है। मास्क लेते आपको इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि मास्क आपके साइज का हो और यह आपको सही तरह से फिट हो जाए। ऐसा न करें कि जिस मास्क का आपने इस्तेमाल किया है, उसमें से पूरी तरह से हवा आती-जाती रहे। ऐसा करने से मास्क पहनने का कोई मतलब नहीं है।
होममेड मास्क का कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। यह कितना सुरक्षित है, यह कपड़े और इसे कैसे बनाया गया है, बात इस पर निर्भर करता है। यदि आप होममेड मास्क का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें कौन से कपड़े का इस्तेमाल किया गया है, किस तरह से इसे बनाया गया है, इसका पूरा ख्याल रखें। मास्क बनाने के लिए आप एक अच्छे कॉटन के कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर डिश तौलिये के कपड़े का चुनाव भी किया जा सकता है।