अगर आपको मधुमेह यानि डायबिटीज है, तो यह बीमारी आपको कैंसर का शिकार बना सकती है। हाल ही में यह जानकारी सामने आई है कि मधुमेह से कैंसर होने का खतरा बढ़ सकता है। इतना ही नहीं कैंसर के मरीजों में डाइबिटीज का होना भी खतरनारक हो सकता है। इससे कैंसर के मरीजों के जीवित रहने की संभावना कम हो सकती है।
स्वीडिश नेशनल डायबिटीज रजिस्टर (एनडीआर) के अनुसंधानकर्ताओं के अनुसार, मधुमेह से पीड़ित 20 प्रतिशत मरीजों में इस बीमारी से अछूते लोगों के मुकाबले कोलोरेक्टल कैंसर होने का खतरा सबसे ज्यादा होता है और पांच प्रतिशत मरीजों में स्तन कैंसर होने का खतरा अधिक होता है।
अनुसंधान का नेतृत्व करने वाली जोर्नस्डोटिर ने कहा, "हमारा अध्ययन यह नहीं कहता कि जिस भी व्यक्ति को मधुमेह है, उसे बाद में कैंसर हो जाएगा। चूंकि पिछले 30 साल में टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित लोगों की संख्या बढ़ी है तो हमारा अध्ययन मधुमेह से देखभाल के महत्व पर जोर देता है।"