अनुसंधानकर्ताओं ने अपने प्रयोग के लिए 13525 ऐसी महिलाओं को लिया जिन्हें औसतन सात साल से स्तन कैंसर था। उन्होंने प्रत्येक के एक हफ्ते के औसतन एल्कोहल सेवन और उनके बाडी मास इंडेक्स पर गौर किया। जो भी हो यह शोध अजीब ही कहा जाएगा क्योंकि हाल ही के एक शोध में कहा गया कि शराब पुरुषों की तुलना में महिलाओं के लिए ज्यादा खतरनाक है।