उनमें से एक को उन्होंने शाकाहार तथा प्रतिदिन गायत्री मंत्र का जाप करने को कहा। 3 साल तक उन्होंने परिवार के उन दो समान वय लोगों का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि 3 वर्ष में गायत्री मंत्र करने वालों को उच्च रक्तचाप या दिल से संबंधित कोई समस्या आई ही नहीं। इसके बाद उन्होंने अपने रोगियों को प्रत्येक 2 घंटे में 5 मिनट गायत्री मंत्र जपने को कहा। इसके चमत्कारिक परिणाम आए और रोगियों को कोई दवा लेने की जरूरत ही नहीं पड़ी।