हानिकारक तत्वों से युक्त नमक के खिलाफ अभियान चलाने वाले 91 वर्षीय गुप्ता ने दावा किया है कि कई कंपनियां औद्योगिक कचरे को दोबारा पैक करके बाजार में इसे खाने के नमक के रूप में बेच रही हैं। ऐसे नमक के इस्तेमाल से लोग कैंसर, हाइपरथायरायडिज्म, उच्च रक्तचाप, नपुंसकता, मोटापा, गुर्दे की समस्या जैसी कई बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं।