चाय प्रेमियों और वाइन के शौकीनों के लिए एक अच्छी खबर यह है, कि अब आपको पीने के लिए इन दोनों में से किसी एक को नहीं चुनना होगा। आप सोच रहे होंगे, ऐसा कैसे हो सकता है, पर ऐसा हो चुका है! जी हां अब आपको चाय और वाइन का मजा मिल सकता है एक ही घूंट में।
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक खबर के अनुसार इस वाइन को बनाने के लिए पूर्ण रूप से ऑर्गेनिेक ग्रीन टी का प्रयोग किया गया है जो स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है और शुगर लेवर को कंट्रोल करने,सर्दी जुकाम व डिमेंशिया से बचाने में भी सहायक है।
इस आविष्कार में एक और बहुत अच्छी बात यह है कि इन वैज्ञानिकों ने एक नहीं बल्कि तीन प्रकार की वाइन तैयार की है जिनमें सीटीसी वाइन, ऑर्थोडॉक्स वाइन और ग्रीन टी वाइन शामिल हैं। तो अब आपके पास इस वाइन को पीने के लिए तीन-तीन विकल्प भी मौजूद हैं।