इम्युनिटी बढ़ाने के साथ दिन भर तरोताजा रखेंगे ये गोल्डन आइस क्यूब, जानिए कैसे तैयार करें

WD Feature Desk

मंगलवार, 18 मार्च 2025 (17:01 IST)
immunity booster drink: आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में, अपनी इम्यूनिटी को मजबूत रखना बहुत जरूरी है। एक मजबूत इम्यूनिटी हमें बीमारियों से बचाती है और हमें स्वस्थ रखती है। आज क्या देखना है आपको ऐसे गोल्डन आइस क्यूब ड्रिंक के बारे में बता रहे हैं जो इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के साथ आपको सारा दिन रिफ्रेश भी रखेगा। आईए जानते हैं कैसे बनता है गोल्डन आइस क्यूब ड्रिंक और इसके फायदे क्या हैं।

गोल्डन आइस क्यूब ड्रिंक बनाने की सामग्री
 
गोल्डन आइस क्यूब ड्रिंक बनाने की विधि
1.   आंवला, हल्दी, अदरक और पानी को ब्लेंडर में डालकर ब्लेंड करें।
2.   एक स्मूथ पेस्ट तैयार करें।
3.   पेस्ट को आइस क्यूब ट्रे में डालकर रात भर के लिए फ्रीज करें।
4.   तैयार हो जाएगा आपका गोल्डन आइस क्यूब।

ALSO READ: ये तीन ड्राई फ्रूट्स बनाएंगे आपकी इम्यूनिटी को हर मौसम में मजबूत, पूरे साल करना चाहिए सेवन 
गोल्डन आइस क्यूब ड्रिंक का सेवन कैसे करें?
 
गोल्डन आइस क्यूब ड्रिंक के फायदे

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी