शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में गुरुवार को 25 सीटों पर जीत दर्ज करने वाली भाजपा को राज्य के शिमला, हमीरपुर और कांगड़ा संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में करारा झटका लगा है। हालांकि, पार्टी ने मंडी लोकसभा क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने 68 सदस्यीय विधानसभा में 40 सीटें जीतकर हिमाचल प्रदेश को भाजपा से छीन लिया।
कांग्रेस को 43.90 फीसदी, भाजपा को 43 फीसदी वोट मिले, आप को 1.10 फीसदी, माकपा को 0.66 फीसदी, बसपा को 0.35 फीसदी और निर्दलीय व अन्य को 10.39 फीसदी, जबकि नोटा को 0.59 फीसदी वोट मिले। 1 प्रतिशत वोट शेयर से 15 सीटों का अंतर आ गया और भाजपा सत्ता से बाहर हो गई।