इसके साथ ही चाचा चौधरी जैसे सुपरहिट कॉमिक कैरेक्टर के माध्यम से समझाया गया है कि होम्योपैथी के माधयम से रोजाना होने वाले बुखार-खांसी जैसे रोगों के साथ ही जटिल रोगों का इलाज भी समय से संभव है। बच्चों को पसंद आने वाली मीठी गोलियों में उनके सेहत का राज छुपा होता है। चाचा चौधरी और साबू जैसे लोकप्रिय पात्रों से सजे इस कॉमिक्स का नाम चाचा चौधरी एंड द मैजिक ऑफ होम्योपैथी है।
भारत में होम्योपैथी शिक्षा को नियंत्रित करने वाले और सेंट्रल कौंसिल ऑफ होम्योपैथी के प्रेसीडेंट डॉ. एसपीएस बख्शी बताते हैं कि यह पैथी आसान, सरल, सुरक्षित और बेहद कारगर है। उन्होंने 40 साल में 15 लाख से भी अधिक लोगों का सफल उपचार किया है। डायमंड टून्स के अध्यक्ष एन. के. वर्मा ने बताया कि उन्हें पहली बार होम्योपैथी की महत्ता को कॉमिक्स के माध्यम से प्रसारित करने का अवसर मिला है।