किताब के बारे में -
यह पुस्तक आपका परिचय ऐसे लेखक से कराने का प्रयास है जिसने बतौर लेखक असली जिम्मेवारी को समझा और निभाया, अपनी तमाम जिंदगी आने वाली पीढ़ी के लिए लेखकों को तैयार करने में लगा दी, जिसने जनता के लिए लिखा, जनता के लिए जिया और जनता को लेखक तैयार करके दिए।
लू शुन विश्व पटल पर एक ऐसे साहित्यकर्मी के रूप में पहचाने जाते हैं, जिसने साहित्य, कला और संस्कृति को मेहनतकश जनता के साथ जोड़ने का काम किया। लू शुन ने क्रांति को आगे बढ़ाने के लिए सबसे अच्छा साधन साहित्य को माना और साहित्यिक आन्दोलन को आगे बढ़ाया।
लू शुन की रचनाएं चीनी समाज, जनता का जीवन और संघर्ष तथा इन सबसे निकाले गए सबक का विश्वकोष है। सबसे बढ़कर इनमें साम्राज्यवाद और सामंतवाद के विरुद्ध, सभी उत्पीड़कों के विरुद्ध युद्ध का एक साहस भरा उद्घोष हैं।
1/4649/45बी, गली नo.04, न्यू मॉडर्न शाहदरा, दिल्ली - 110032