हिन्दी खोज

यूनिकोड के आने के बाद हिन्दी कंप्यूटिंग में जो सबसे बड़ी क्रांति हुई, वह थी इंटरनेट पर मौजूद हिन्दी सामग्री का खोज योग्य बन जाना। गूगल खोज जैसे किसी भी खोज इंजन के द्वारा आज हिन्दी में लिखी किसी भी सामग्री को अत्यंत आसानी से खोजा जा सकता है।
 
हर दिन इंटरनेट पर विविध विषयों पर हिन्दी भाषा सामग्री में वृद्धि होती जा रही है। साथ ही इंटरनेट पर कई सारे हिन्दी पत्र-पत्रिकाओं की वेबसाइट भी हिन्दी भाषा और देवनागरी लिपि में उपलब्ध है। इंटरनेट पर ई-बुक भी सहज रूप से उपलब्ध है। इंटरनेट पर ज्ञान का अकूत भंडार है जिसमें से अपने काम की सामग्री ढूँढना भी अपने आप में बड़ी चुनौती है।
 
इस चुनौती का समाधान यूनिकोड और खोज इंजन के मेल से हुआ। बस कुछ खोज शब्द इनमें से किसी भी अच्छे खोज इंजन में डालिए और उससे संबंधित सभी पृष्ठ आपके सामने हाज़िर हो जाएँगे।
 
हिन्दी के कुछ प्रमुख खोज इंजन हैं – गूगल खोज, बिंग खोज, याहू खोज।

वेबदुनिया पर पढ़ें