चुनावी कार्यक्रम के दौरान एक नेताजी भाषण दे रहे थे - हम एक स्वतंत्र देश के नागरिक हैं। यहां अभिव्यक्ति की पूर्ण स्वतंत्रता है। आप किसी भी विषय पर कुछ भी कह सकते हैं...। तभी भीड़ से एक आवाज आई - बशर्ते कि आप अपने बॉस से, अपनी बीवी से और अपने पड़ोसी से बिलकुल डरते न हो!