आमने-सामने दो दुकानें थी। एक गुड़वाले की, दूसरी मिट्टी के तेल की। दुकानों पर कोई ग्राहक न आता देख लाला ने लल्लू से कहा- चल, मेरी दुकान पर तू आ और मैं तेरी दुकान पर ग्राहक बनकर आता हूँ।
लल्लू झट लाला की दुकान पर गया और आगे बोतल रखकर बोला- आधा सेर गुड़ देना लाला।
- धत्त तेरे की, रहा पूरा लल्लू का लल्लू ही। मेरी दुकान संभाल मैं तुझे बताता हूँ कि गुड़ कैसे खरीदा जाता है।