बाइबल का संदेश है कि कोई तुम्हारे गाल पर एक चाँटा मारे तो तुम दूसरा गाल भी आगे कर दो।
एक पादरी की परीक्षा लेने के लिए एक दुष्ट ने उसे चाँटा मारकर देखा। पादरी ने वाकई दूसरा गाल सामने कर दिया। दुष्ट ने उसके दूसरे गाल पर भी तमाचा जड़ दिया। इस पर पादरी ने उसको पाँच-सात मुक्के लगा दिए। वह व्यक्ति अचकचाकर बोला- तुम... तुमने पादरी होते हुए मुझे उल्टा मारा!
पादरी ने कहा- देखो, बाइबल में एक थप्पड़ तक आदेश है। दूसरा थप्पड़ पड़ने के बाद क्या करें इसका कोई आदेश नहीं है। सो, यह मेरा अपना निर्णय....।