होली की रोमांटिक शायरी : खास आपके लिए...
होली के त्योहार पर दोस्तों और रिश्तेदारों को संदेश और शुभकामनाएं देना तो आम बात है, लेकिन कैसा हो जब आप अपने किसी खास को स्पेशल अंदाज में होली के रंगीन त्योहार की शुभकामनाएं दें। हम आपके लिए पेश कर रहे हैं 10 ऐसी रोमांटिक शायरी जो आप इस होली अपने किसी खास को भेज सकते हैं -
(1)
नेचर का हर रंग आप पर बरसे
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे
रंग दे आपको सब मिलकर इतना
कि वह रंग उतरने को तरसे....
=============
(2)
होली के रंग बिखरेंगे,
संग पिया हम अब भीगेंगे,
होली में और भी रंग होगा
मेरा पिया जब मेरे संग होगा !!
=============
(3)
होली शायरी : नहाना छोड़ दिया
आपने दिल का हाल बताना छोड़ दिया,
हमने भी गहराई में जाना छोड़ दिया।
होली से पहले ही आपने
सुबह नहाना छोड़ दिया?
=============
(4)
खा के गुजिया पीके भंग
लगा के थोड़ा-थोड़ा सा रंग
बजा के ढोलक और मृदंग
खेले होली हम तेरे संग
=============
(5)
आजकल की लड़कियां नहीं हैं रोती-धोती
खुले बालों में बदल चुकी हैं उनकी चोटी
लड़कों को बैखोफ सुना देती है खरी-खोटी
बड़ी-बड़ी सफलताएं भी उन्हें लगती हैं छोटी
सेलेरीज़ लेती हैं आजकल सभी मोटी-मोटी'
=============
(6)
दिलों के मिलने का मौसम है
दूरियां मिटाने का मौसम है
होली का त्यौहार ही ऐसा है
रंगों में डूब जाने का मौसम है
=============
(7)
खुदा करे हर साल चांद बन कर आए
दिन का उजाला शान बन के आए
कभी ना दूर हो आपके चेहरे से हंसी
ये होली का त्यौहार ऐसा मेहमान बन के आए
=============
(8)
राधा के रंग और कृष्णा की पिचकारी
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने कोई मजहब ना कोई बोली
मुबारक हो आपको खुशियों भरी होली
=============
(9)
खुदा करे की इस बार होली ऐसी आए
बिछड़ा हुवा मेरा प्यार मुझे मिल जाए
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए
=============
(10)
निकलो गलियों में बना कर टोली
भिगा दो आज हर एक की झोली
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली
ऐप में देखें x