बच्चे ने पापा से की मम्मी की शिकायत

छोटा बच्चा अपने पिता से मम्मी की शिकायत करते हुए बोला: 
 
कोई बताएगा फिल्मों में इस्तेमाल होने वाले तकिए कहां मिलते हैं?
 
जिन से लड़ते-लड़ते हिरो-हिरोईन उसके परखच्चे उड़ा देते है, लेकिन उन्हें कुछ नहीं होता... 
 
और एक हमारे घर का तकिया है, आज मम्मी ने फेंकर मारा तो मैं दो मिन्ट के लिए कोमा में चला गया था.. 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी