औरत का सुख!!

FILE

एक बार एक औरत का पति मर गया। वह बीमा कंपनी के ऑफिस जाकर मैनेजर से बोली- मैनेजर साहब, मेरे पति गुजर गए हैं। मुझे उनके बीमे का रुपया दिलवा दीजिए।
मैनेजर- इस घटना को सुनकर बहुत दुख हुआ।
औरत बोली- जरूर हो रहा होगा। हर जगह मर्दों का यही हाल है। किसी भी औरत को जब भी चार पैसे मिलने का मौका आता है, उन्हें बड़ा दुख होता है!!

वेबदुनिया पर पढ़ें