फनी जोक्स: ...तो मैं नहीं जाऊंगा

ND

एक बार तीन दोस्त पिकनिक पर गए। वहां जाकर याद आया कि पेप्सी तो वे घर पर ही भूल आए। फिर तय किया कि उनमें से जो सबसे छोटा है वह जाकर पेप्सी लाए।
सबसे छोटा दोस्त घोंचू बोला - मैं इस शर्त पर जाता हूं कि तुम मेरे आने तक समोसे नहीं खाओगे।
दोनों ने कहा - ठीक है! दो दिन गुजर गए वह नहीं आया।
दोनों ने सोचा अब समोसे खा लेने चाहिए। उन्होंने जैसे ही खाने के लिए समोसे उठाए - घोंचू पेड़ के पीछे से निकलकर बोला, 'ऐसा करोगे तो मैं नहीं जाऊंगा।'

वेबदुनिया पर पढ़ें