2 अगर किसी देश को भ्रष्टाचार – मुक्त और सुंदर-मन वाले लोगों का देश बनाना है तो , मेरा दृढ़तापूर्वक मानना है, कि समाज के तीन प्रमुख सदस्य यह कर सकते हैं । पिता, माता और गुरु ।
7 जो लोग जिम्मेदार, सरल, ईमानदार एवं मेहनती होते हैं, उन्हे ईश्वर द्वारा विशेष सम्मान मिलता है। क्योंकि वे इस धरती पर उसकी श्रेष्ठ रचना हैं।