गणित को एक कठिन विषय माना जाता है इसलिए इस विषय को जन साधारण और विद्यार्थियों तक सरल भाषा में पहुचाने हेतु इस पुस्तक में 21 चैप्टर्स के माध्यम से बहुत ही सरल तरीके, भाषा और उदाहरण से लेखक ने इसे प्रस्तुत किया है।
श्री एनसी पाटीदार जी के पुत्र मुकेश पाटीदार, पुत्री निधि पाटीदार, राजेश पाटीदार और धर्मपत्नी श्रीमती शांता पाटीदार इंजीनियर्स क्लब के सदस्य, मनोज जैन, नरेन्द्र सिंह भी इस मौके पर उपस्थित थे। यह पुस्तक साहित्य अकादमी, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद्, संस्कृति विभाग भोपाल के सहयोग से प्रकाशित हुई है। यह हर एक विद्यालय और आम जन हेतु एक संग्रहनीय पुस्तक है। पुस्तक प्राप्ति के लिए मुकेश पाटीदार से इस नंबर