भारत के दसवें प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को आज भी भारत के लिए एक प्रेरणा का स्त्रोत हैं। वाजपेयी जी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। साथ ही हर साल 16 अगस्त को उनकी पुण्यतिथि मनाई जाती है। वाजपेयी जी को सन् 2015 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। वाजपेयी जी सिर्फ एक राजनेता ही नहीं बल्कि वह एक कवि, पत्रकार एवं कुशल वक्ता भी थे। आज उनकी इस पुण्यतिथि पर उनकी कुछ कविता के बारे में जानते हैं...