हिन्दी जगत के साहित्यकार (author of Hindi literature) गोपालदास नीरज (Gopaldas Neeraj) मशहूर कवि, शायर और गीतकार है। उन्होंने कई फिल्मों के लिए बेहतरीन गीत (Filmi Song) लिखे हैं, उनके गीत लोगों को बहुत पसंद है। उनके फिल्मी गीतों को लोग आज भी सुनना पसंद करते हैं। 4 जनवरी, आज उनका जन्मदिन है। यहां पढ़ें नीरज जी के 5 लोकप्रिय गीत-
1. फिल्म- मेरा नाम जोकर (1972) Filmi Song
ए भाई, ज़रा देखके चलो, आगे ही नहीं पीछे...
(ए भाई, ज़रा देखके चलो, आगे ही नहीं पीछे भी
दायें ही नहीं बायें भी, ऊपर ही नहीं नीचे भी) - 2
ए भाई
तू जहां आया है वो तेरा - घर नहीं, गांव नहीं
गली नहीं, कूचा नहीं, रस्ता नहीं, बस्ती नहीं
दुनिया है, और प्यारे, दुनिया यह एक सरकस है
और इस सरकस में - बड़े को भी, छोटे को भी
खरे को भी, खोटे को भी, मोटे को भी, पतले को भी
नीचे से ऊपर को, ऊपर से नीचे को
बराबर आना-जाना पड़ता है
(और रिंग मास्टर के कोड़े पर - कोड़ा जो भूख है
कोड़ा जो पैसा है, कोड़ा जो क़िस्मत है
तरह-तरह नाच कर दिखाना यहां पड़ता है
बार-बार रोना और गाना यहां पड़ता है
हीरो से जोकर बन जाना पड़ता है)- 2
गिरने से डरता है क्यों, मरने से डरता है क्यों
ठोकर तू जब न खाएगा, पास किसी ग़म को न जब तक बुलाएगा