डॉ.रामकृष्ण सिंगी
टैंकरों से बहा जब सड़कों पर दूध,
वेदना से भर गया मन, आंखें डबडबा गईं।
छा गई हर एक दिल में एक अबोली खिन्नता,
हमारी बेबसी पर हजार लानतें बरसा गई।।1।।
जो बह रहा था सड़कों पर,
वह निरीह पशुओं से निचोड़ा रस था।
माता के दूध के बाद, प्रकृति का दिया हुआ अमृत,
शिव जटा / विष्णु चरण से गंगा सा छोड़ा रस था ।। 2 ।।
कारण जो भी रहा हो उसके पीछे,
पर उसकी यों परिणति बहुत दुखद थी।
हाय-हाय कर उठा था हर हृदय,
हर आत्मा भी दुखी बेहद थी ।।3।।
अब जब भी याद आएंगे वे दृश्य फिर,