-सीए सुनील गोयल
खुशी के कारण बहुत मिलेंगे,
कभी किसी की खुशी का कारण बनो।
जो बांटोगे वही मिलेगा,
लुटाओ ये प्यार फिर दुनिया पर,
तब भरता रहे ये ऐसे ही सदा।
जब तुम सबसे प्यार करो,
समाज में रहना जब इंसान को,
तब क्यों न समाज ये उन्नत बने।
बस प्रेम और त्याग की भाषा हो,
स्वर्ग बन जाएगी ये धरा।
खुशी के कारण बहुत मिलेंगे,
कभी किसी की खुशी का कारण बनो।