(हैदराबाद यूनिवर्सिटी से सटी 400 एकड़ जमीन पर तेलंगाना सरकार बुलडोज़र चलाकर जंगलों को उजाड़ रही है। तथाकथित विकास के नाम पर पर्यावरण और हजारों वन्यजीवों के घरों में सरकारी घुसपैठ की जा रही, क्या जंगलों को उजाड़कर ही विकास किया जाएगा, यह विकास है या विनाश)