एक दिन किसी कारणवश शेख का घर ढह गया और शेख और उसकी बीवी मलबे में दब गए। घबराए हुए पड़ोसियों ने मलबे में उनकी तलाश शुरू कर दी। उन्होंने सबसे पहले शेख की बीवी को खोज लिया। बीवी ने पड़ोसियों को देखते ही कहा– 'मेरी फिक्र छोड़ो और पहले मेरे शौहर को बचाओ! वे उस कोने में दबे हुए थे।