मृत व्यक्ति के कपड़े : मृत्यु के बाद दिवंगतों के कपड़े इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन्हें किसी गरीब को दान में दे देना चाहिए। यह भी ध्यान रखना चाहिए कि सारे कपड़े किसी एक को ही दान न करें। ऐसी भी मान्यता है कि मृतकों को अपने कपड़े से लगाव होता है और यह भी कि कपड़ों में मृतकों की ऊर्जा और सुगंध रहती है।
जेवर या गहने : गरुड़ पुराण अनुसार मृतक के जेवर, गहने, आभूषण, अंगूठी, आदि का उपयोग भी नहीं करना चाहिए। इनमें मृतकों की ऊर्जा समाई होती है, जिससे पितृ दोष लगता है। मृतकों की उक्त वस्तुओं को बेच देना चाहिए या यदि सोना चांदी आदि है तो उसकी जगह दूसरा ले लेना चाहिए। नहीं बेचना चाहते हैं तो गहने धारण करने से पूर्व उनकी शुद्धि पूजा अवश्य करनी चाहिए।