देव प्रतिमाओं एवं पूजन उपकरणों की संख्या का भी विचार बहुत आवश्यक माना गया है। इस बारे में ज्योतिषापीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य माधवाम जी महाराज का कहना है कि शास्त्रों के अनुसार ही आचरण करना सनातन धर्म का सिद्धांत है। घर पर दो शिव लिंग, दो शालिग्राम, दो गोमती चक्र दो सूर्य की प्रतिमाएँ, दुर्गा जी की तीन प्रतिमाएँ, गणेश जी की तीन प्रतिमाएँ, तथा दो शंख एक ही घर में स्थापित नहीं होने चाहिए।