Karamnasa nadi : भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां पर हजारों नदियां बहती हैं। लगभग सभी नदियों को पवित्र माना जाता है। कई नदियां तो आदिकाल से बहती आ रही है। पौराणिक ग्रंथों में उनमें से कई नदियों को देवी माना गया है परंतु भारत में एक ऐसी नदी भी जिसे अपवित्र माना जाता है और जिसे छूने से भी लोग डरते हैं, जानें कारण।