हनुमानजी को जो भी प्रसाद चढ़ाया जाता है उन सभी का अलग अलग महत्व और फल है। उन्हें इमरती, नारियल, बेसन के लड्डू, रोठ, हलुआ, पान का बीड़ा आदि। इसी के साथ उन्हें मुख्य तौर पर गुड़ और चने का प्रसाद जरूर अर्पित किया जाता है। आओ जानते हैं कि क्यों को उन्हें गुड़ और चने के प्रसाद चढ़ाया जाता है।
- गुड़ को अर्पित करने से सूर्य के दोष भी दूर हो जाते हैं।
- यदि आप कुछ भी चढ़ाने की क्षमता नहीं रखते या किसी और कारण से चढ़ा नहीं पाते हैं तो सिर्फ गुड़ और चना ही चढ़ाकर हनुमानजी को प्रसन्न कर सकते हैं।