खजराना का गणपति मंदिर
खजराना, इंदौर के निकट बसा एक छोटा सा गांव था, जो अब इंदौर नगर निगम की सीमा के अंदर ही है और इस प्रकार इंदौर का ही एक हिस्सा। खजराना में एक छोटी टेकरी पर अहिल्याबाई के शासनकाल का बना गणपति का मंदिर है, जहां बड़ी संख्या में लोग दर्शनार्थ जाते हैं। विशेषकर बुधवार को यहां दर्शनार्थियों की भारी भीड़ होती है। भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी को गणपति का वार्षिक मेला लगता है। फिलहाल मंदिर की व्यवस्था भट्ट परिवार के पास है। धर्मालु यहां आकर कई तरह की मानताएं मानते हैं।