घोर अव्यवस्था रही महिला सम्मेलन में
अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सम्मेलन का 24वां सम्मेलन इंदौर में 1935 में संपन्न हुआ था। इसमें भाग लेने देशभर के हिन्दी लेखक, विद्वान, कवि व साहित्यप्रेमी उपस्थित हुए थे। महात्मा गांधी के अलावा बैरिस्टर काशीप्रसाद जायसवाल, डॉ. प्राणनाथ विद्यालंकर, पंडित रामचंद्रजी शुक्ल, श्री हरिवंशराय बच्चन, पं. रामनरेश त्रिपाठी, ठाकुर लक्ष्मणसिंह, पंडिेत गिरधर शर्मा (मद्रास), डॉ. देशपांडे, सूरजमलजी जैन, डॉ. गोरखप्रसाद, माखनलालजी चतुर्वेदी, सर सेठ हुकुमचंदजी, डॉ. सरजूप्रसाद व अन्य अनेक महत्वपूर्ण व्यक्ति इस सम्मेलन में उपस्थित हुए थे।