* रंगपंचमी पर गुब्बारों में पानी भरकर न खेलें।
* जब होली खेलना पूरा हो जाए तभी नहाने जाएं। बार-बार नहाने से पानी बरबाद होता है।
* पुराने व गहरे रंगों वाले कपड़े पहनें ताकि आसानी से धोया जा सके।
* खेलने से पहले अपने बालों में तेल लगा लें। इसकी वजह से चाहे जितना भी रंग बालों में लगा हो एक ही बार धोने पर निकल जाता है।