रंग खेलने से पहलें जान लें, 8 काम की बातें

निर्मला अग्रवाल
धुलेंड़ी और रंगपंचमी का त्योहार पूरे उल्लास के साथ मने, इसके लिए केवल रंग ही काफी नहीं, बल्कि कुछ तैयारियां और सावधानियां भी बेहद जरूरी है ताकि‍ होली के रंग में किसी भी तरह से भंग न पड़े। तो बिना देर किए जान लीजिए यह 8 जरूरी बातें -

 


1 जो कपड़े आप होली के दिन पहनने वाले हैं, वे भले ही पुराने भले हों पर मजबूत होने चाहिए ताकि झूमा-झटकी या खींचतान ममें कपड़े फटने का डर न हो और ना ही पानी में पारदर्शी हों।

2 कोशि‍श करें कि कॉलर वाले, पूरी बांह के और नीचे तक के कपड़े पहनें ताकि‍ रंग शरीर के अन्य हिस्सों में न लगे। बच्चों को भी फुल पेंट व शर्ट पहनाएं साथ ही जूते-मोजे भी, जिससे शरीर पर गहरा रंग न जमने पाए।

 

 
होली के दिन अक्सर मेहमान भी आते हैं अतः नमकीन-मिठाई की प्लेटें पहले ही तैयार करके एक ट्रे में रख दें, ताकि रंगे हुए हाथों से सामान निकालना ना पड़े और वह सुरक्षि‍त रहे।

4 किसी भी व्यक्ति को जबरदस्ती रंग ना लगाएं ना ही इसपर किसी तरह का विवाद करें। इससे आपसी संबंध बिगड़ सकते हैं या कोई बड़ा विवाद खड़ा हो सकता है।

 
 
घर के आंगन छत या जहां भी होली खेलना हो उस जगह से कीमती व काम का सामान हटा दें। अन्यथा इस नुकसान की भरपाई बाद में करनी पड़ सकती है।  बैठक व बेडरूम के पर्दे, सोफा-कवर, कारपेट, चादरें आदि निकालकर उन्हें पुरानी साड़ी या चादरों से ढंक दें।

6 नहाने के पश्चात पुराने व गहरे रंग के टॉवेल या चादर से ही शरीर पोछें ताकि नई चीजें खराब न हो। नए टॉवल पर रंग लगने से वह खराब हो सकता है।

7  कीचड़, मिट्टी जैसी चीजों से होली ना खेलें और ना ही पानी का दुरुपयोग करें। होली खेलने के लिए सूखे और प्राकृतिक रंगों का इस्तेमाल करें ताकि‍ आपकी त्वचा भी खराब न हो और रंग भी निकल जाए।

8 जिसे भी रंग लगाएं उसकी सुरक्षा का भी ध्यान रखें। गलती से भी आंखों में रंग न जाए, इस बात का ध्यान रखें। चेहरे पर लगे रंग या गुलाल को पहले सूखे कपड़े से अच्छी तरह से पोंछ लें फिर धोएं।

वेबदुनिया पर पढ़ें