* क्या आपको घर में घुटन होती है, होली पर करें यह उपाय
FILE
अक्सर किसी स्थान पर अजीबो-गरीब घटनाएं घटित होती हैं। कई बार घर में प्रवेश करते ही मन में अजीब-सी घुटन होने लगती है। बिना बात के झगड़े होने लगते हैं।
अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है, तो मान लें कि उस जगह पर किसी प्रकार की कोई बाधा का असर है। जब तक आप उस बाधा से छुटकारा नहीं पा लेंगे, तब तक ऐसे ही परेशान रहेंगे। जानिए, क्या करें बाधा से मुक्ति पाने के लिए?
अगले पेज पर : होली पर यह उपाय अवश्य करें
FILE
जिस स्थान पर यह बाधा है, उस जगह के सबसे पास जो भी पेड़ हो, उसे देखें। यदि पीपल का वृक्ष हो, तो बहुत अच्छा है।
होली के पूर्व शुक्ल पक्ष के प्रथम सोमवार को अंधेरा होने पर आप उस स्थान पर जाएं, जिस स्थान पर पेड़ है। फिर तांबे के एक बर्तन में दूध में थोड़ी-सी शक्कर मिलाएं और मावे के तीन लड्डू, थोड़ी-सी साबूदाने की खीर, 11 हरी इलायची, 21 बताशे, दूध से बनी थोड़ी-सी कोई भी अन्य मिठाई तथा एक सूखे खोपरे में बूरा भरकर उसके मध्य लौंग का एक जोड़ा रखकर उस पेड़ की जड़ में अर्पित करें । साथ ही 21 अगरबत्ती जलाएं।
यह प्रक्रिया किसी मन्दिर में लगे पीपल के वृक्ष पर भी करें। पहले प्रयोग से ही आप परिवर्तन महसूस करेंगे। यदि समस्या अधिक है, तो यह प्रक्रिया होली के बाद 3, 5, 7 या 11 सोमवार तक करें। आप शर्तिया ऊपरी बाधा से मुक्ति पा लेंगे।
विशेष : बाधा से मुक्ति के बाद आप भगवान हनुमान जी के नाम पर कुछ दान अवश्य करें।