कत्ल करेंगे डिक्रैप्रियो

हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्दो डिकैप्रियो अब अच्छे आदमी नहीं रहे। अरे चौकिए मत, हम तो पर्दे पर उनके बुरे आदमी बनने की बात कर रहे हैं। आने वाली फिल्म ‘द डेविल इन दी व्हाइट सिटी’ में वह एक सीरियल किलर के किरदार में नजर आएँगे जिसने 1993 में शिकागो की सड़कों पर कत्लेआम किया था।

उपन्यासकार एरिक लार्सन के उपन्यास पर यह फिल्म बन रही है। ‘द डेविल इन दी व्हाइट सिटी’ उपन्यास लगातार तीन साल न्यूयॉर्क टाइम्स का बेस्टसेलर रहा। इसका अनुवाद 17 भाषाओं में हो चुका है।

हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक इसकी कहानी ने हॉलीवुड को हमेशा रोमांचित किया है। डिकैप्रियो इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें