करदाशियाँ ने दिया खुद को तोहफा

रियलिटी टीवी स्टार किम करदाशियाँ जल्द ही 30 की हो जाएँगी और उन्होंने अपने लिए एक अच्छा सा बर्थडे गिफ्ट भी खरीद लिया है। जन्मदिन को मनाने के लिए उन्होंने लग्जरी रॉल्स रॉयस खरीदी है।

करदाशियाँ पहले ही लॉस वेगास और न्यूयॉर्क में जोरदार पार्टियाँ दे चुकी हैं, लेकिन बर्थडे के दिन वे एक बार और पार्टी करती दिखेंगी।

काली जुल्फों वाली हसीना ने कहा, ‘‘अपने जन्मदिन के लिए मैंने बेहतरीन तोहफा रॉल्स रॉयस खरीदी। मैं हर जन्मदिन पर खुद को तोहफा देती हूँ।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें