किम करदाशियाँ फिर हुईं न्यूड

FILE
सोशलाइट किम करदाशियाँ ने एक बार फिर न्यूड फोटो शूट करवाया है। इस बार करदाशियाँ ने अमेरिका की फैशन मेगजीन डब्ल्यू के लिए कपड़े उतारे हैं। करदाशियाँ के ये न्यूड फोटो 'डब्ल्यू' के नवंबर के अंक में प्रकाशित होंगे।

करदाशियाँ इससे पहले मशहूर मेगजीन प्लेब्वॉय के लिए न्यूड फोटो दे चुकी हैं।

29 वर्षीय करदाशियाँ ने सन 2007 में प्लेब्वॉय मेगजीन के लिए न्यूड फोटो दिए थे और इनके प्रकाशन के बाद उन्होंने अपने फैन्स से फिर कभी न्यूड फोटो नहीं देने का वादा किया था, लेकिन करदाशियाँ ने एक बार फिर किसी मेगजीन के लिए कपड़े उतारे हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें