किम कारदाशियां के परिवार को 10 करोड़ डॉलर का ऑफर

खबर है कि कारदाशियां परिवार को एक फिल्म में काम करने के लिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का प्रस्ताव मिला है। कारदाशियां परिवार में क्रिस जेनर और उनकी खूबसूरत बेटियां कर्टनी, किम, क्लोए, केन्डाल, काइली, बेटा रॉब और पूर्व पति कैटलीन जेनर हैं।
इस खबर का खुलासा कारदाशियां के बायोग्राफर और न्यूयॉर्क टाइम्स के बेस्ट सेलिंग लेखक इयान हैपराइन ने किया। उन्होंने बताया कि हॉलीवुड के एक शीर्ष फिल्म स्टूडियो ने परिवार से अपनी फिल्म में काम करने के लिए संपर्क किया और इसके एवज में उन्हें खासी रकम देने की पेशकश की।
 
इस स्टूडियो के शोध में निष्कर्ष निकाला गया है कि कारदाशियां परिवार के लोग टीवी शो के बाद फिल्म उद्योग में सर्वाधिक कमाई करने वाले बन सकते हैं।(भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें