घरेलू इंसान है स्पाइडरमैन का विलेन

ब्रितानी अदाकार राइज इफैंस स्पाइडरमैन सीरिज की चौथी फिल्म में हीरो के लिए भले ही जबर्दस्त मुसीबतें पैदा भले करें, लेकिन असली जीवन में तो वे एक ऐसे घरेलू इंसान है जो किचन में समय बिताना पसंद करता है।

‘स्पाइडरमैन’ की फिल्म में विलेन बनने वाले अदाकार इफैंस का कहना है कि उन्हें रेस्त्रां का खाना अच्छा नहीं लगता।

43 साल के इफैंस ने कहा, ‘‘मुझे खाना पकाना बहुत बहुत अच्छा लगता है, लेकिन अपने काम की वजह से मेरा ज्यादातर समय होटल में गुजरता है। इससे मुझे उलझन होती है। दो हफ्तों तक होटल में समय गुजारना छुट्टी है, लेकिन तीन हफ्ते तक वहाँ रहना तो अस्पताल में भर्ती होने जैसा है।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें