जल्दी माँ बनने का अफसोस

पॉप स्टार चेर को जल्द माँ बनने का काफी अफसोस है। 64 वर्षीय इस गायिका का मानना है कि अगर उन्होंने देर से अपने पारिवारिक जीवन की शुरुआत की होती, तो वे काफी अच्छी अभिभावक बन पातीं।

इस गायिका ने 23 वर्ष की उम्र में पहले पति सोनी बोनो से एक बेटी को जन्म दिया था। यह जिम्मेदारी उनके लिए तब आई जब वे अपने करियर के शिखर पर थीं। बाद के दिनों में इस गायिका ने ग्रेग अलेमैन के साथ शादी की और 1976 में दूसरे बेटे अलिजाह को जन्म दिया।

बाद के दिनों में इस गायिका को अपने करियर और पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच संतुलन बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। चेर को हमेशा यह डर लगा रहता था कि वे अपने बच्चे को ठीक से समय नहीं दे रही हैं।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें