जस्टिन टिंबरलेक : अब सिर्फ गायन पर ध्यान

हॉलीवुड के मशहूर गायक और अभिनेता जस्टिन टिंबरलेक का मानना है कि गायन और अभिनय साथ-साथ नहीं चल सकते। अब वे अपना भविष्य गायन में ही देख रहे हैं।

अब तक एक साथ गायक और अभिनेता की भूमिका को अंजाम दे रहे जस्टिन ने ‘क्राइ मी अ रिवर’, ‘रॉक योर बॉडी’, ‘सेक्सी बैक’ जैसे प्रदर्शनों की बदौलत तहलका मचाने के बाद अभिनय की जगह गायन को वरीयता देने का निर्णय किया है।

इस साल प्रदर्शित ‘द सोशल नेटवर्क’ फिल्म में अपनी भूमिका की वजह से वे काफी आलोचना के शिकार हुए। इससे सबक लेते हुए, अभिनेता का मानना है कि एक समय में दोनों तरह की भूमिका को साथ-साथ अंजाम नहीं दिया जा सकता।

जस्टिन का कहना है कि दोनों काम साथ-साथ करने की वजह से वह अपनी क्षमता गँवा रहे हैं। ‘‘लेकिन गायन मेरा शौक है इसके लिए जगह और समय का ध्यान नहीं रहता, गायन कार में होता है और स्नान करते वक्त भी।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें