रियो डि जेनेरो में ‘ट्विइलाइट’ श्रृंखला की अंतिम फिल्म की शूटिंग के चलते हुई असुविधा के खिलाफ स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि मध्य लापा जिले के कुछ निवासियों ने कल फिल्म यूनिट के पोर्टेबल टॉयलेट को जला दिया था और अपने घरों तक आसानी से नहीं आ-जा सकने को लेकर प्रदर्शन किया था।
गौरतलब है कि इसी जिले में ‘‘ट्वाइलाइट 4: ब्रेकिंग डॉन’’ फिल्म की शूटिंग की जा रही है।(भाषा)