दुनिया की सबसे ऊँची इमारत से लटके क्रूज

हॉलीवुड के ‘दिलों के राजा’ टॉम क्रूज भले डी 50 के करीब हों, लेकिन अब भी उनके स्टंट रोंगटे खड़े कर देते हैं। ‘मिशन इंपोसिबल’ की चौथी फिल्म के लिए वे दुनिया की सबसे ऊँची इमारत के ऊपर से लटक गए।

48 साल के अदाकार शूटिंग करते वक्त हवा में करीब 2,717 फुट तक झूल गए। नीचे उनके प्रशंसक साँस रोके खड़े थे और काले कपड़े पहने क्रूज 124 मंजिली इमारत से नीचे लटके फोटो खिंचवा रहे थे।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें