सुपरहिट फिल्म ‘स्पाइडर मैन’ में क्रिस्टेन डस्ट की जगह लेने वाली अभिनेत्री एम्मा स्टोन के लिए बीटल्स के मशहूर संगीतकार पॉल मैक्कर्टनी ने खास तौर पर एक टैटू डिजाइन किया है।
पॉल मैक्कर्टनी के डिजाइन किए गए टैटू के साथ स्टोन अपनी माँ के कैंसर से उबरने की खुशी मना रही हैं।
21 वर्षीय इस अभिनेत्री ने ‘‘द लेट शो’’ के दौरान डेविड लेटरमैन को बताया कि मैक्कर्टनी ने जो टैटू बनाया है उसमें उन्हें और उनकी माँ दोनों को अभिव्यक्त किया गया है।
स्टोन ने बताया ‘‘मैंने पॉल को पत्र लिख कर पूछा था कि क्या वह मेरे लिए दो नन्हीं चिड़ियाँ की तस्वीर बना सकते हैं क्योंकि उन्होंने गाना (पॉल मैक्कर्टनी का मशहूर गीत ब्लैकबर्ड) भी लिखा है। मेरी माँ का पसंदीदा गीत ‘ब्लैकबर्ड’ है और मेरा भी। वे दो साल पहले स्तन कैंसर का इलाज करा रही थीं और आज पूरी तरह ठीक हो चुकी हैं।’’(भाषा)