पोर्टमेन का दर्द

हॉलीवुड की मशहूर अदाकरा नताली पोर्टमेन को फिल्म सेट पर ही पसली में दर्द होने लगा, लेकिन इस अदाकारा के जख्म पर मरहम लगाने के लिए फिल्मकार के पास पैसे नहीं थे।

29 वर्षीय यह अदाकारा डरेन अर्नोस्की की फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म के लिए वे प्रति दिन आठ घंटे डांस ट्रेनिंग में ही बिता रही हैं। फिल्म में वास्तविकता का पुट डालने के लिए वे इतनी मेहनत कर रही हैं कि उनकी पसली में दर्द होने लगा।

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘ जब मुझे दर्द का एहसास हुआ तो मैंने फिल्म निर्माता को इस बात की जानकारी दी, लेकिन उन्होंने काफी कम बजट की फिल्म की बात कहकर मेडिकल सहायता देने से इंकार कर दिया।’’(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें