प्यार की गिरफ्त में जस्टिन बाइबर!

ऐसा लगता है कि पॉप स्टार जस्टिन बाइबर इन दिनों डेमी लोवाटो के प्यार की गिरफ्त में हैं। खबर है कि जस्टिन बाइबर और नवोदित सनसनी डेमी लोवाटो इन दिनों डेटिंग कर रहे हैं।

वैसे ‘बेबी’ फेम पॉपस्टार बाइबर का नाम किम कारदाशियाँ से लेकर सेलेना गोमेज जैसी सुन्दरियों के साथ जुड़ चुका है, लेकिन 16 वर्षीय गायक ने अभी तक अपने प्यार को लेकर जुबान नहीं खोली है। प्यार संबंधी मामलों पर वे अक्सर चुप्पी साध लेते हैं।

‘कैम्प रॉक’ फिल्म की 18 वर्षीय अदाकारा लोवाटो का चुंबन करते हुए देखे जाने के बाद एक बार फिर से बाइबर के नए प्यार की चर्चा शुरू हो गई है।(भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें